Showing posts with label dawar. Show all posts
Showing posts with label dawar. Show all posts

Thursday, March 17, 2016

Alberto torresi

यूरोप के टॉप शू ब्रांड एल्बर्टो टोरेसी की निर्माता कंपनी के 15 परिसरों पर कार्रवाई अमर उजाला ब्यूरो
मार्च के टारगेट पूरा करने में काफी पीछे चल रहे आयकर विभाग ने बुधवार को शहर की प्रमुख जूता निर्यातक कंपनी विरोला इंटरनेशनल पर सर्च की कार्रवाई से हड़कंप मचा दिया। सुबह आठ बजे विरोला शूज के चारों घर, छह फैक्ट्रियों और शोरूम समेत 15 परिसरों पर छापा मारा गया। इसमें आठ जिलों के 150 से ज्यादा आयकर अधिकारियों की टीमें जांच में जुटी रहीं। देर रात तक विरोला शूज की ओर से रकम सरेंडर नहीं की गई और अधिकारी कंप्यूटर, कागजातों, हार्ड डिस्क की जांच कर रहे थे।
प्रमुख आयकर आयुक्त अनुराधा मिश्रा के निर्देश पर संयुक्त आयकर निदेशक (जांच) मुंशीराम के नेतृत्व में बुधवार सुबह आयकर कार्रवाई की गई। विरोला शूज एमडी सुशील सचदेवा और उनके भाईयों के चारों घर भी आयकर जांच में शामिल किए गए। घर से कैश और आभूषण मिले हैं। सुबह 8 बजे ही निर्भय नगर स्थित कावेरी गोल्ड स्थित दोनों घर, न्यू आगरा स्थित निवास पर सर्च की गई, वहीं हींग की मंडी, संजय प्लेस, गधापाड़ा, फ्रीगंज, अरतौनी, नेशनल हाईवे-2 स्थित प्रतिष्ठानों पर भी जांच की गई।
आगरा के साथ झांसी, फीरोजाबाद, मथुरा, मेरठ, कानपुर, नोएडा और ललितपुर के 150 आयकर अधिकारियों ने टीमें बनाकर कंपनी के कंप्यूटर, एकाउंट बुक, स्टॉक रजिस्टर, हार्ड डिस्क, बैंक खातों और निवेश के कागजातों की जांच की। देर रात तक सर्च जारी रही।
40 देशों में विरोला इंटरनेशनल की सप्लाई
सुशील सचदेवा की कंपनी विरोला इंटरनेशनल की 40 देशों में मौजूदगी है। साल 2007 में एल्बर्टो टोरेसी नाम से विरोला शूज ने ब्रांड पेश किया, जो देखते ही देखते यूरोप के बाजार पर छा गया। अब यह यूरोप के टॉप तीन ब्रांड्स में मौजूद है। यूरोप के साथ आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, जापान, कोरिया, मध्य एशिया, पश्चिम एशिया के देशों में विरोला जूतों की सप्लाई करता है। यही नहीं, घरेलू बाजार में भी विरोला की अच्छी पकड़ है।
बिग बॉस में सितारों ने पहने थे विरोला के जूते
आगरा। टीवी पर पिछले सीजन में प्रसारित हुए बिग बॉस-9 में विरोला इंटरनेशनल के ब्रांड एल्बर्टो टोरेसी के जूते सितारों ने पहने थे। बिग बॉस के प्रतिभागियों का शू स्पांसर विरोला इंटरनेशनल रहा था। सलमान खान से लेकर अमन वर्मा, कीथ आदि सितारों ने आगरा के इसी ब्रांड के जूते पहने थे। बिग बॉस के दौरान आगरा में हुए इंटरनेशनल शू फेयर मीट एट आगरा में यह चर्चा का विषय रहा।
सर्च में पुष्पांजलि ने किए थे 40 करोड़ सरेंडर
आयकर विभाग ने साल 2015-16 में सर्वे तो काफी किए, लेकिन विरोला इंटरनेशनल पर सर्च इस साल की पहली है। इससे पहले आयकर विभाग ने डेढ़ साल पहले 18 अक्तूबर 2014 को पुष्पांजलि ग्रुप पर सर्च की कार्रवाई की थी। इसमें विभाग को पायल साड़ी, आरजीपीजी ग्रुप की ओर से 40 करोड़ रुपये की आय सरेंडर की गई थी। टारगेट पूरा करने के लिए आयकर विभाग इस साल साइंटिफिक पैथोलोजी, कुंदन लेदर, रूपसंस, रोजर एक्सपोर्ट, मुंशी पन्ना मसाले, नोवा शूज, बच्चूमल एंड संस, बीधी चंद्र, बालाजी टैक्सटाइल्स, एविसंस एक्सपोर्ट, रीयल फुटवियर, स्कॉलर शूज, पायनियर ओवरसीज समेत छह चिकित्सकों पर भी सर्वे कर 100 करोड़ रुपये की अघोषित आय सरेंडर करा चुका है।
इस प्यार के मौसम में आप भी चुन सकते हैं अपना हमसफर, आज ही रजिस्टर करें ,
Shaadi.com पर।

Sunday, January 17, 2016

Women ki helth ko achi banaye alsi

पुरूष को कामदेव तो स्त्रियों को रति बनातीहै अलसी अलसी जिसे अतसी, उमा, क्षुमा, पार्वती,नीलपुष्पी, तीसी आदि नामों से भी पुकारा जाता है, एक आयुवर्धक, आरोग्यवर्धक और चमत्कारी दिव्य भोजन है।

अलसी दुर्गा का पांचवा स्वरूप है। प्राचीनकाल मेंनवरात्री के पांचवे दिन स्कंदमाता यानी अलसीकी पूजा की जाती थी और इसे प्रसाद के रूप मेंखाया जाता था। जिससे पूरी सर्दी में मौसमीबीमारियां नहीं होती थी।
मन को शांति मिलतीथी, वात पित्त और कफ तीनों रोग दूर होते थे औरजीते जी मोक्ष की प्राप्ति हो जाती थी।अलसी एक सम्पूर्ण आहार है जिसके मुख्य तत्व 18%प्रोटीन, 27% फाइबर, 18% ओमेगा-3 फैटी एसिड,लिगनेन व सभी विटामिन और खनिज लवणों काभंडार हैं। लिगनेन है सुपर मेन तो ओमेगा-थ्री रोगों सेकरती है फ्री।
शुद्ध, शाकाहारी, सात्विक, निरापद और आवश्यक ओमेगा-थ्री का खजाना है अलसी।कब्जासुर का वध करती है अलसी। आयुर्वेद के अनुसारहर रोग की जड़ पेट है।

मधुमेह जरासंध है तो भीमसेन हैअलसी।रक्त को पतला बनाये रखती है अलसी।रक्तवाहिकाओं को स्वीपर की तरह साफ करतीरहती है अलसी। कॉलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर को सहीरखती है अलसी।

यानी हार्ट अटेक के कारण पर अटेककरती है अलसी।मीनोपोज़ की तकलीफों पर पॉज़ लगा देती हैअलसी।पुरुषरोग में सस्टेन्ड रिलीज़ वियाग्रा है अलसी। जोअलसी खाये वो गाये जवानी ज़िंदाबाद बुढ़ापाबाय बाय।

पुरूष को कामदेव तो स्त्रियों को रति बनाती हैअलसी।बॉडी बिल्डिंग के लिये नम्बर वन सप्लीमेन्ट हैअलसी।फीलगुड फूड है सुपरस्टार अलसी। क्योंकि अलसी सेमन प्रसन्न रहता है, झुंझलाहट या क्रोध नहीं आताहै, पॉजिटिव एटिट्यूड बना रहता है और पति पत्निझगड़ना छोड़कर चम्बल गार्डन में ड्यूएट गाते नज़र आतेहैं।

माइन्ड का Sim card है अलसी यहां सिम का मतलब सेरीनिटी, इमेजिनेशन और मेमोरी तथा कार्ड का मतलब कन्सन्ट्रेशन, क्रियेटिविटी, अलर्टनेट, रीडिंगराईटिंग थिंकिंग एबिलिटी और डिवाइन है।

आपराधिक प्रवृत्ति से ध्यान हटाकर अच्छे कार्यों मेंलगाती है अलसी। इसलिये आतंकवाद का भी समाधान है अलसी।कभी-कभी चश्में से भी मुक्ति दिला देती है अलसी।

दृष्टि को स्पष्ट और सतरंगी बना देती है अलसी।कई असाध्य रोग जैसे एल्ज़ीमर्स, मल्टीपलस्कीरोसिस, डिप्रेशन, पार्किनसन्स, ल्यूपसनेफ्राइटिस, एड्स, स्वाइन फ्लू आदि का भी उपचारकरती है अलसी।

त्वचा, केश और नाखुनों का जीर्णोद्धार करती हैअलसी। सुरक्षित, स्थाई और आंतरिक सौन्दर्यप्रसाधन है अलसी। त्वचा, केश और नाखून के हर रोगजैसे मुहांसे, एग्ज़ीमा, दाद, खाज, सूखी त्वचा,खुजली, सोरायसिस, ल्यूपस, डेन्ड्रफ, बालों कासूखा, पतला या दोमुंहा होना, बाल झड़ना आदिका उपचार है अलसी।

चिर यौवन का सोता है अलसी।जोड़ की तकलीफों का तोड़ है अलसी। जॉइन्टरिप्लेसमेन्ट सर्जरी का सस्ता और बढ़िया विकल्प हैअलसी।क्रूर, कुटिल, कपटी, कठिन, कष्टप्रद कर्करोग कासस्ता, सरल, सुलभ, संपूर्ण और सुरक्षित समाधान हैअलसी।

प्रतिदिन 30-60 ग्राम खानी चाहिये अलसी। रोजअलसी को मिक्सी के चटनी जार में सूखा पीसकरआटे में मिलाकर रोटी, परांठा, बाटी या बाफलाआदि बनाकर खायें।