Thursday, March 17, 2016

Alberto torresi

यूरोप के टॉप शू ब्रांड एल्बर्टो टोरेसी की निर्माता कंपनी के 15 परिसरों पर कार्रवाई अमर उजाला ब्यूरो
मार्च के टारगेट पूरा करने में काफी पीछे चल रहे आयकर विभाग ने बुधवार को शहर की प्रमुख जूता निर्यातक कंपनी विरोला इंटरनेशनल पर सर्च की कार्रवाई से हड़कंप मचा दिया। सुबह आठ बजे विरोला शूज के चारों घर, छह फैक्ट्रियों और शोरूम समेत 15 परिसरों पर छापा मारा गया। इसमें आठ जिलों के 150 से ज्यादा आयकर अधिकारियों की टीमें जांच में जुटी रहीं। देर रात तक विरोला शूज की ओर से रकम सरेंडर नहीं की गई और अधिकारी कंप्यूटर, कागजातों, हार्ड डिस्क की जांच कर रहे थे।
प्रमुख आयकर आयुक्त अनुराधा मिश्रा के निर्देश पर संयुक्त आयकर निदेशक (जांच) मुंशीराम के नेतृत्व में बुधवार सुबह आयकर कार्रवाई की गई। विरोला शूज एमडी सुशील सचदेवा और उनके भाईयों के चारों घर भी आयकर जांच में शामिल किए गए। घर से कैश और आभूषण मिले हैं। सुबह 8 बजे ही निर्भय नगर स्थित कावेरी गोल्ड स्थित दोनों घर, न्यू आगरा स्थित निवास पर सर्च की गई, वहीं हींग की मंडी, संजय प्लेस, गधापाड़ा, फ्रीगंज, अरतौनी, नेशनल हाईवे-2 स्थित प्रतिष्ठानों पर भी जांच की गई।
आगरा के साथ झांसी, फीरोजाबाद, मथुरा, मेरठ, कानपुर, नोएडा और ललितपुर के 150 आयकर अधिकारियों ने टीमें बनाकर कंपनी के कंप्यूटर, एकाउंट बुक, स्टॉक रजिस्टर, हार्ड डिस्क, बैंक खातों और निवेश के कागजातों की जांच की। देर रात तक सर्च जारी रही।
40 देशों में विरोला इंटरनेशनल की सप्लाई
सुशील सचदेवा की कंपनी विरोला इंटरनेशनल की 40 देशों में मौजूदगी है। साल 2007 में एल्बर्टो टोरेसी नाम से विरोला शूज ने ब्रांड पेश किया, जो देखते ही देखते यूरोप के बाजार पर छा गया। अब यह यूरोप के टॉप तीन ब्रांड्स में मौजूद है। यूरोप के साथ आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, जापान, कोरिया, मध्य एशिया, पश्चिम एशिया के देशों में विरोला जूतों की सप्लाई करता है। यही नहीं, घरेलू बाजार में भी विरोला की अच्छी पकड़ है।
बिग बॉस में सितारों ने पहने थे विरोला के जूते
आगरा। टीवी पर पिछले सीजन में प्रसारित हुए बिग बॉस-9 में विरोला इंटरनेशनल के ब्रांड एल्बर्टो टोरेसी के जूते सितारों ने पहने थे। बिग बॉस के प्रतिभागियों का शू स्पांसर विरोला इंटरनेशनल रहा था। सलमान खान से लेकर अमन वर्मा, कीथ आदि सितारों ने आगरा के इसी ब्रांड के जूते पहने थे। बिग बॉस के दौरान आगरा में हुए इंटरनेशनल शू फेयर मीट एट आगरा में यह चर्चा का विषय रहा।
सर्च में पुष्पांजलि ने किए थे 40 करोड़ सरेंडर
आयकर विभाग ने साल 2015-16 में सर्वे तो काफी किए, लेकिन विरोला इंटरनेशनल पर सर्च इस साल की पहली है। इससे पहले आयकर विभाग ने डेढ़ साल पहले 18 अक्तूबर 2014 को पुष्पांजलि ग्रुप पर सर्च की कार्रवाई की थी। इसमें विभाग को पायल साड़ी, आरजीपीजी ग्रुप की ओर से 40 करोड़ रुपये की आय सरेंडर की गई थी। टारगेट पूरा करने के लिए आयकर विभाग इस साल साइंटिफिक पैथोलोजी, कुंदन लेदर, रूपसंस, रोजर एक्सपोर्ट, मुंशी पन्ना मसाले, नोवा शूज, बच्चूमल एंड संस, बीधी चंद्र, बालाजी टैक्सटाइल्स, एविसंस एक्सपोर्ट, रीयल फुटवियर, स्कॉलर शूज, पायनियर ओवरसीज समेत छह चिकित्सकों पर भी सर्वे कर 100 करोड़ रुपये की अघोषित आय सरेंडर करा चुका है।
इस प्यार के मौसम में आप भी चुन सकते हैं अपना हमसफर, आज ही रजिस्टर करें ,
Shaadi.com पर।

6 comments:

  1. hi priya mai bhi ek blogger hu tumhari tarha hi muje toda thoda hi blog aata hai

    ReplyDelete
  2. Thank you so much @ admin for share your valuable thoughts and ideas. We always enjoy your articles its inspired a lot by reading your articles day by day. So please accept my thanks and congrats for success of your latest series. We hope, you should published more better articles like ever before
    Old Age Homes In Hyderabad
    Retirement Homes In Hyderabad

    ReplyDelete
  3. AWSLix as aws php hosting partner provides right solution for all the new generation web developers who look for scalable cloud hosting yet sophisticated.

    ReplyDelete
  4. Thanks for sharing the great article.
    We at Marvel Geospatial, provide an ultimate Geospatial Solution with accurate data mapping and management. Our service includes GIS, BIM and LiDAR mounted UAVs.

    ReplyDelete